देहरादून: रूस व यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध से यूक्रेन में रह रहे 151 नागरिकों के स्वजनों की परेशानी बढ़ गई है। इन नागरिकों को भारत लाने के लिए सरकार हर स्तर पर कोशिश करने में जुट गई है। यूक्रेन में सबसे अधिक 39 देहरादून से हैं। इसके अलावा उधमसिंह नगर के 20, टिहरी जिले के 10, अल्मोड़ा से एक, चमोली से दो, उत्तरकाशी से सात, पौड़ी गढ़वाल से 13, हरिद्वार से 26, रुद्रप्रयाग से पांच, नैनीताल से 22 नागरिकों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है। उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी की गई हेल्पलाइन नंबर 112 पर उत्तराखंडियों ने अपनों के फंसे होने की सूचना दी जा रही है।
उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल से फोन पर बात की। डोभाल ने बताया कि केंद्र सरकार यूक्रेन रह रहे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
धमाकों से दहशत व रोटी के पड़े लाले
यूक्रेन में रूस की ओर से किए जा रहे बम धमाकों से यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिक पूरी तरह से भयभीत हैं। यह भी सामने आ रही है कि नागरिकों को दो वक्त की रोटी तक नहीं मिल पा रहीहै। वह किसी तरह खुद को बचाने की जद्दोजहर में जुटे हुए हैं।
More Stories
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!
चट्टान के नीचे से आ रही थी आवाज, 09 घंटे चला SDRF का रेस्क्यू और फिर हुआ चमत्कार