यूक्रेन में फंसे हैं उत्तराखंड के 226 नागरिक, कुछ आज पहुंच जाएंगे अपने घर
देहरादून: रुस व यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण उत्तराखंडवासियों की नजर भी यूक्रेन पर लगी है। क्योंकि यूक्रेन में उत्तराखंड के 226 फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है। उत्तराखंड सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। शनिवार रात यूक्रेन से कुछ भारतीय एयर इंडिया के विशेष विमान से मुंबई पहुंचे। विमान में उत्तराखंड के कितने नागरिक थे, इसकी सूची अभी विदेश मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार से साझा नहीं की। मुंबई हवाई हड्डे पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मत्री पीयूष गोयल ने यूक्रेन से सुरक्षित लाए गए भारतीयों से मुलाकात की। यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिक भयभीत स्थिति में हैं। यहां लिवीव यूनिवर्सिटी के होटल में 15 छात्र फंसे हैं। ये छात्र पोलेंड और हंगरी बार्डर पर लगे जाम को खुलने का इंतजार कर रहे हैं। राहत की बात यह है कि यूनिवर्सिटी के आसपास अभी स्थिति सामान्य हैं। राशन व अन्य दुकानें भी खुली हैं। वहीं कुछ छात्र मेट्रो के बेसमेट में छिपकर रात गुजारने की बात भी सामने आई है। जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीपी जोशी का बेटा अक्षत खारकीव में फंसा है।
यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के जिलेवार आंकड़े
देहरादन 55
हरिद्वार 41
टिहरी 17
पौड़ी 21
चमोली 04
उत्तरकाशी 07
रुद्रप्रयाग 05
नैनीताल 24
उधमसिंहनगर 38
अल्मोड़ा 01
चंपावत 05
पिथौरागढ़ 03
अन्य 05
More Stories
उत्तराखंड में खुलेंगे इन शहरों में खुलेंगे 04 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!