देहरादून: शहर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जोजेफ (SJA) ऐकेडमी की आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। नजूल भूमि पर बने स्कूल के लीज को अब आगे नहीं बढाना चाह रही है। पहले चरण में सरकार एकेडमी फुटबॉल ग्राउंड को कब्जे में लेगी। इसको लेकर जिलाधिकारी देहरादून की देखरेख में जांच समिति गठित की गई है।

कमेटी में नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून, एमडीडीए की उपाध्यक्ष, एसएसपी देहरादून को शामिल किया गया है। समिति ने मंगलवार को एकेडमी का स्थलीय निरीक्षण कर चिन्हीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। तीन दिन में यह रिपोर्ट साशन को प्रेषित की जाएगी।
अपर सचिव की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि 17 जनवरी 2012 द्वारा उत्तराखंड सचिवालय परिसर के विस्तारीकरण को देखते हुए देहरादून शहर के अंतर्गत सचिवालय परिसर के समीप सुभाष रोड एवं राजपुर रोड के मध्य यूकेलिप्टस रोड से सेंड जोसेफ स्कूल तक की नजूल भूमि को सचिवालय परिसर के लिए भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत लीज की भूमि को आगे ने बढाये जाने तथा ऐसी भूमि को फ्री होल्ड न किए जाने हेतु रोक लगा दी गई थी।
सचिवालय परिसर के समीप सुभाष रोड एवं राजपुर रोड के मध्य यूकेलिप्टिस रोड से सेंट जोसेफ स्कूल तक की नजूल भूमि जिसमें सेंट जोजेफ एकेडमी को आवंटित नजूल भूखंड संख्या 266 भी शामिल है। इसमें से सुभाष रोड की ओर सचिवालय परिसर तथा एश्ले हॉल से राजपुर रोड की और यातायात के घनत्व के दृष्टिगत आम जनमानस के उपयोगार्थ पार्किंग हेतु एश्ले हॉल सचिवालय परिसर सुभाष रोड एवं राजपुर रोड की ओर नजूल भूमि की उपलब्धता को चिन्हित करने के लिए जांच समिति का गठन किया जाता है।
More Stories
उत्तराखंड में खुलेंगे इन शहरों में खुलेंगे 04 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
चट्टान के नीचे से आ रही थी आवाज, 09 घंटे चला SDRF का रेस्क्यू और फिर हुआ चमत्कार