देहरादून: राजकीय कालेज हल्द्वानी में मेडिकल के सीनियर छात्राें की ओर से जूनियर छात्रों की रैगिंग का मामला सामने आया है। सिर मुंड़वाए 27 छात्रों को कालेज परिसर में घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद सकते में आये कालेज प्रशासन ने जांच बैठा दी है। वीडियो में छात्र आदरणीय डॉक्टर साहब नमस्कार कहते सुनाई पड़ रहे है।
शनिवार को रैगिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
वीडियो में 27 छात्र लाइन में लग कर चल रहे हैं। सिर गंजे व झुके हुए हैं। छात्र आदरणीय डॉक्टर साहब नमस्कार कहते सुनाई पड़ रहे है। सभी छात्र एबीबीएस प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हैं।प्रकरण समानेआने के बाद शनिवार दोपहर को एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षा में बैठे सभी छात्रों के सिर मुंडवाए दिखे।
उधर इस मामले में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अरुण जोशी ने बताया कि यदि छात्रों ने स्वेच्छा से बाल छोटे रखे हैं तो यह रैगिंग की श्रेणी में नही आता। एंटी रैगिंग कमेटी और अनुशासन समिति को वायरल वीडियो सहित पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं । रैगिंग की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
झाड़फूंक वालों की बातों में आकर मां ने 07 माह की बीमार बच्ची को टंकी में डुबोकर मार डाला
डंपर बना काल, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 03 कारों को मारी टक्कर, 02 की मौत की सूचना
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार