पौड़ी: देवप्रयाग राजमार्ग पर खांड्यूसैंण कस्बे के पास एक मैक्स लोडर की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक अन्य घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस के मदद से अस्पताल पहुंचे। मृतकों की पहचान प्रशांत कुकरेती निवासी रामलीला मैदान पौड़ी, माेहित शर्मा निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
जबकि बैंज्वाड़ी पौड़ी निवासी हिमांशु नेगी बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।आरोप है कि पुलिस काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची जिसके कारण मैक्स लोडर के नीचे दबने से युवकों की मौत हो गई। यदि समय पर उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया होता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।
कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि एक मृतक के परिजन की तहरीर पर यूटिलिटी चालक समेंद्र सिंह के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मेडिकल जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि भी हुई है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
More Stories
वीडियो:मुख्य न्यायाधीश के मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार, 07 हजार रुपये में बेचे दो iphone
हेट स्पीच : काली सेना से जुड़े तीन युवकों पर FIR
दिल्ली के तीन ब्लैकमेलर धरे, अश्लील फोटो बनाकर मांग रहे थे पैसे