देहरादून: डीजलपैट्रोलव गैस के दाम बढ़ने से जनता उभर नहीं पाई थी कि एकाएक बिजली महंगी होने से महंगाई की मार पड़ गई है।महंगाई का सबसे अधिक असर सामान्य वर्ग की जनता पर पड़ा है। घरेलू श्रेणी में सामान्य उपभोक्ता को 10 से 30 पैसे प्रति यूनिट यानि 50 से 150 अतिरिक्त देना पड़ेगा।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरों का ऐलान किया। इस साल के लिए दरों में 2.68 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। बीपीएल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। चार पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ा दी गई है। घरेलू श्रेणी में भी 10 से 30 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य एमके जैन ने गुरुवार को नई दरें जारी की। बताया कि ऊर्जा निगम ने दरों में 6.02 प्रतिशत वृद्धि की मांग की थी। ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रस्ताव के मुताबिक कुल 10.18 प्रतिशत वृद्धि की मांग की गई। आयोग ने आम जनता का ध्यान रखते हुए 2.68 प्रतिशत वृद्धि ही करने का फैसला लिया।
यूनिट पुरानी दरें नई दरें
0-100 2.80 2.90
101-200 4.00 4.20
201-400 5.50 5.80
400 से ऊपर 6.25 6.55
More Stories
उत्तराखंड में खुलेंगे इन शहरों में खुलेंगे 04 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!