February 15, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Ukraine War : बमबारी के बीच यूक्रेन में फंसा कोटद्वार का युवक, ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया, वीडियो में देखें नजारा

Spread the love

देहरादून: यूक्रेन में दिन प्रतिदिन हालत खराब होते जा रहे हैं। यहां भारत के नागरिक वतन वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ ही खुशकिस्मत हैं जोकि वापस आ रहे है। कोटद्वार के जौनपुर निवासी अधिवक्ता किशन सिंह पंवार का पुत्र अनुराग पंवार भी अपने साथियों के साथ खारकीव में फंसा हुआ है। अनुराग पिछले तीन दिन से वहां से निकलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बंकर के बाहर हो रही बमबारी के कारण नहीं निकल पा रहा है। वह यूक्रेन में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का छात्र है। अनुराग के पिता किशन पंवार ने बताया कि सोमवार को उसके साथियों ने रेल से बाहर निकलने की योजना बनाई थी। तब तक कर्नाटक के युवक की मौत की सूचना मिलते वह डर गया और बाहर नहीं निकला। मंगलवार को अपने सहपाठियों के साथ खारकीव से रोमानिया बॉर्डर जाने के लिए उसने बस बुक की थी, लेकिन बमबारी के कारण बस उन तक नहीं पहुंच सकी। जिससे वे मायूस हो गए।बुधवार को अनुराग अपने सहपाठियों के साथ रेलवे स्टेशन के लिए निकला। वे किसी तरह बचते-बचाते दोपहर तक खारकीव रेलवे स्टेशन पहंच गए। लेकिन, रेल के अंदर भारतीय छात्रों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण वह और उसके साथी खारकीव रेलवे स्टेशन पर फंस गए हैं। यहां परिजनों को बेटे की चिंता सता रही है। उन्होंने भारत सरकार से उनके बेटे को स्वदेश लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

About Author