January 21, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

श्री बद्रीनाथ व हेमकुंड यात्रा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकार्मिक सम्मानित

Spread the love

चमोली: श्री बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा को सुरक्षित एवं सुचारु तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद चमोली पुलिस एवं अन्य जनपदों से सीजन ड्यूटी में आए पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सभी ने चारधाम यात्रा से सम्बन्धित ड्यूटियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। जनपद में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को एक मंच पर लाने व उनके द्वारा सराहना कार्य करने पर मंगलवार रात पुलिस लाइन गोपेश्वर में सामूहिक प्रीति भोज (पुलिस की भाषा में बड़ा खाना) का आयोजन किया गया।

चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने पर आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक, चमोली सर्वेश पंवार ने उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारियो के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी गई। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई। यात्रा के दौरान बेहतर वीवीआईपी महानुभावों के भ्रमण, यातायात संचालन, पुलिस एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने पर स्थानीय व्यक्तियों की ओर से निर्वाध एवं सुरक्षित यात्रा के लिए समस्त पुलिस बल की सराहना की गयी।

श्री बद्रीनाथ धाम में यात्राकाल के दौरान सराहनीय/अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बताया कि इस वर्ष की बद्रीनाथ यात्रा सभी मानकों पर सफल रही, जिसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से यात्रा के दौरान आई शिकायतों का विश्लेषण किया और अगले वर्ष के लिए आवश्यक सुझाव प्राप्त किए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इन शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि अगले वर्ष यात्रा में कोई भी असुविधा न हो।”

About Author