देहरादून: देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस को डोईवाला के निकट आग लग गई। बस में 37 यात्री सवार थे, जोकि सुरक्षित बाहर निकल गए। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि तारें शार्ट सर्किट होने के कारण यह आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को एक बस देहरादून से बरेली जा रही थी। बस में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की 37 यात्री सवार थी।
डोईवाला स्तिथ लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक को आग लग गई। बस में आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस में इंजन से धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी जिससे आग लगने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से उतर गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने की घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक दिए। कुछ ही पलों में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सवारियों को दूसरी बसों से अपने गंत्वय के लिए रवाना किया गया।
More Stories
उत्तराखंड में खुलेंगे इन शहरों में खुलेंगे 04 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!