देहरादून: विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही प्रदेश में बेरोजगारी दर एक बार फिर बढ़ने लगी है। जनवरी में बेरोजगारी दर 3.5 थी जोकि फरवरी में बढ़कर 4.7 पहुंच गई है। सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन एकोनमी प्राइवेट लिमिटेड (सीएमआईई) ने मासिक बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं। देश के 26 राज्यों की बेरोजगारी दर की सूची में उत्तराखंड का 15वां स्थान है।प्रदेश में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। इससे पूर्व दिसंबर से जनवरी महीने में सभी राजनीतिक दलों ने खूब प्रचार प्रसार किया था। माना जा रहा है कि चयुनाव में अलग-अलग वर्गों के लोगों को छोटा-मोटा रोजगार मिला। दिसंबर 2021 में राज्य की बेरोजगारी दर पांच फीसदी थी। जनवरी में यह घटकर 3.5 प्रतिशत रह गई जबकि फरवरी में यह बढ़कर 4.6 तक पहुंच गई है।
विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में बेराेजगारी दर
राज्य दिसंबर जनवरी फरवरी
उत्तराखंड 5.0 3.5 4.6
गाेवा 12.0 11.6 12.0
पंजाब 6.8 9.0 9.0
उत्तर प्रदेश 4.9 3.0 2.7
More Stories
कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से शुरू होगा फिजिकल
उत्तराखंड पुलिस में सिपाहियों के 2000 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां करें आवेदन
UKSSSC ने 751 पदों पर जारी की विज्ञप्ति, इस तिथि से करें आवेदन