July 18, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

लव जेहाद : मुस्लिम लड़के के साथ था नाबालिग हिंदू लड़की का अफेयर, कमरे में फंदे से लटकती हुई मिली, दीवार पर लिखा ‘भाग गई मैं तुम्हारी जिंदगी से खुश रहना’

देहरादून: देहरादून में एक मुस्लिम युवक की ओर से हिंदू युवती को ट्रार्चर करने का मामला फिर सामने आया है। नाबालिग किशोरी अपने कमरे में कमरे में मृत मिली। वह पंखे पर फंदा लगाकर लटक रही थी। परिजनों ने नाबालिग के दोस्त शादाब कुरैशी पर हत्या का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में तहरीर दी है। परिजनों ने बताया कि शादाब उनके घर आता जाता रहता था। वह उसकी बहन को मारता पीटता रहता था और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता था।

सोमवार रात भी वह उनके घर आया उस समय उसके माता-पिता व बहन घर की छत पर सो रहे थे। वह कुछ नाबालिग लड़की के कमरे में रुका रहा। इसके कुछ देर बाद वह पीछे वाले दरवाजे से कूदकर भाग गया। कुछ देर बाद जब वह कमरे में पहुंचे तो लड़की फंदे से लड़कती हुई मिली। नाबालिग ने दीवार पर लिखा था कि ‘भाग गई में तुम्हारी जिंदगी से दोनों खुश रहना’। हालांकि परिवार वालाें का कहना है कि यह राइटिंग लड़की की नहीं है।

About Author