पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में श्रीनगर तहसील क्षेत्रांतर्गत राजस्व क्षेत्र चलणस्यूं के जोगड़ी और रैतपुर गांव के ऊपर पहाड़ी में बादल फटने से खेतों, रास्तों, पेयजल और विद्युत लाइन को नुकसान पहुंचा है। रविवार देर रात हुई घटना में गनीमत रही कोई जनहानि और पशुहानि नहीं हुई है।
चमधार-देवलगढ़ मोटर मार्ग से कट रहे चमेला-कटाखोली-ग्वाड़ मोटर मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत जोगड़ी और ग्राम पंचायत कटाखोली के रैतपुर गांव में रविवार रात लगभग एक बजे बादल फटने की घटना हुई। दोनों गांव की बीच की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। बादल फटने के बाद भारी मात्रा में पानी खेतों, रास्तों, बिजली के पोलों और पाइप लाइन को नुकसान को पहुंचाता हुआ चमधार गदेरे में चला गया। ग्राम प्रधान जोगड़ी अनिल रावत के अनुसार पानी से खेत बह गए हैं जबकि कई खेतों में मलबा जमा हो गया है।
बादल फटने के बाद भारी मात्रा में पानी खेतों, रास्तों, बिजली के पोलों और पाइप लाइन को नुकसान को पहुंचाता हुआ चमधार गदेरे में चला गया। ग्राम प्रधान जोगड़ी अनिल रावत के अनुसार पानी से खेत बह गए हैं जबकि कई खेतों में मलबा जमा हो गया है।
More Stories
शीतलहर को देखते हुए 01 से 12वीं कक्षा तक स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन
कल भी भारी बारिश का अलर्ट, 01 से 12वीं तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी
भारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किए आदेश