देहरादून: यूक्रेन में छिड़े युद्ध के कारण फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की घर वापसी शुरू हो गई है। शनिवार रात विशेष विमान से यूक्रेन से कुछ स्टूडेंट्स मुंबई पहुंचे। इसके बाद उन्हें अपने-अपने राज्यों के लिए रवाना किया गया। इनमें से तीन छात्र उत्तराखंड के हैं, जोकि सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उत्तराखंड के अपर स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा, राज्य के सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी मनोज जोशी और दीपक चमोली ने उनका स्वागत किया। यूक्रेन से सुरक्षित अपने घर पहुंचे आशुतोष पाल अदनान व खुशी ने उत्तराखंड सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि तीन छात्र यूक्रेन से भारत सकुशल वापस आ गए हैं। मैं लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं और बाकी फसी उत्तराखंड वासियों की वतन वापसी के लिए प्रयासरत हूं।
More Stories
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!
चट्टान के नीचे से आ रही थी आवाज, 09 घंटे चला SDRF का रेस्क्यू और फिर हुआ चमत्कार