कोटद्वार: योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके इस भव्य शपथ ग्रहण पर देशभर के लोगों की नजरें हैं। पीएम मोदी सहित तमाम बड़ी हस्तियां उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंच रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंच गए हैं।एक ओर जहां योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का उल्लास यूपी में जोर-शोर से दिखाई दे रहा है। वहीं उत्तराखंड में भी उनके पैतृक गांव पंचूर में भी जश्न का माहौल बना हुआ है। उनके दोबारा सीएम बनने पर उनकी मां जहां उत्साहित नजर आई वहीं उनकी बहन भावुक हो गई।बेटे की दोबारा ताजपोशी से उत्साहित मां की आंखों में खुशी के आंसू भी दिखे। योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी ने अपने बेटे के लिए प्रार्थना की, और कहा कि वह हमेशा ऐसे ही अच्छा काम करेगा और लोगों से खूब प्यार और सम्मान पाएगा। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को लेकर जहां लखनऊ तैयार है तो वहीं उत्तराखंड के पौड़ी जिले के गांव पंचुर में भी उनके घर पर जश्न मनाया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड में खुलेंगे इन शहरों में खुलेंगे 04 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!