October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सरकार नहीं भरेगी विधायकों का इनकम टैक्स, सरकार जल्द कर सकती है फैसला

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक के बाद एक बड़े फैसले को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मान ने पूर्व विधायकों को वन टर्म पेंशन देने की घोषणा की है। मान ने घोषणा में कहा है कि कोई भी पूर्व विधायक चाहे कितनी बार विधायक रहा हो लेकिन उसे पेंशन सिर्फ एक टर्म की मिलेगी। सरकारी खजाने पर बोझ कम करने के लिए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।
इसके बाद अब इनकम टैक्स सरकारी खजाने से न भरने को लेकर भी आम आदमी पार्टी में मंथन चल रहा है। ऐसे फैसले लेकर पार्टी लोगों को यह संदेश देना चाह रही है कि जिन खर्चों की जरूरत नहीं है उनकी कटौती की जा रही है। पार्टी आगामी हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर भी तैयारी कर रही है। हालांकि पार्टी ने अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है।
बता दें, अभी तक राज्य में जिस किसी की सरकार रही हो विधायकों का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से भरा जाता है। हालांकि पूर्व की कैप्टन अमरिंदर सरकार की ओर से विधायकों का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से न भरने का फैसला लिया गया था। विधायकों का टैक्स भरने का फैसला उनकी इच्छा शक्ति पर छोड़ दिया गया था।

About Author