देहरादून: सोमवार को देहरादून के विकासनगर में बड़ा हादसा हो गया। छात्रों से खचाखच भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर विकासनगर के बाडवाला वन चैकपोस्ट बैरियर के पास पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना में आधा दर्जन अन्य छात्र-छात्राओं को भी चोट आई हैं। इनमें से एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। मृतक छात्रा की पहचान श्रृष्टि उम्र 12 वर्ष के रूप में हुई है। हादसे में चालक को भी गंभीर चोटे आई हैं।
घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है। क्योंकि बस चालक भी अस्पताल में उपचाराधीन है।घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं, जिससे हादसे के कारणों का पता चल सके। उन्होंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के लिए यह हादसा हुआ है।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार