देहरादून: उत्तराखंड में डीजीपी को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। उत्तराखंड पुलिस में नए मुखिया को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वरिष्ठता की बात करें तो एडीजी दीपम सेठ, अभिनव कुमार और पीवीके प्रसाद डीजीपी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। इसी बीच सरकार ने उत्तराखंड पुलिस के दो आईपीएस अधिकारियों के कार्यभार बदल दिए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा को विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया है। वे साथ में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन का कार्यभार भी संभालेंगे। अभी तक विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण का पदभार आईपीएस अभिनव कुमार के पास था। वहीं, अभिनव कुमार को कोई भी नया पदभार नहीं दिया गया है।

मंगलवार को संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। 30 नवम्बर को डीजीपी अशोक कुमार सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल शासन को भेज दिया है। शासन के इस आदेश के बाद काफी हद तक डीजीपी को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है।

More Stories
उत्तराखंड में खुलेंगे इन शहरों में खुलेंगे 04 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!