देहरादून: अकसर हम लोग दुकानों में खरीददारी के लिए जाते हैं और वाहन दुकान के बाहर ही पार्क कर देते हैं। ऐसा करने से कई बार जाम लगने की संभावना बन जाती है, लेकिन यातायात पुलिस अब जहां-तहां बाइक पार्क करने वालों के साथ सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है। यातायात पुलिस की ओर से नो पार्किंग में खड़ी बाइक को टो करके थाने ले जाई जाएगी। यदि मौके पर ही बाइक छुड़वानी है तो 500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा और यदि यातायात पुलिस बाइक को टो करके थाने ले जाती है तो वहां से बाइक छुड़वाने पर 750 रुपये जुर्माना देना होगा। यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने नो पार्किंग में वाहन पार्क करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार