
देहरादून: पत्नी से फोन पर हुए झगड़े में एक सरफिरे ने 13 जगहों पर दुकानों, बाइक व रेहड़ियों को आग लगा दी। पुलिस ने शहर के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद उसे आइएसबीटी से गिरफ्तार किया गया। ब्राह्मणवाला मेहबूब कालोनी का रहने वाला इरफान का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इरफान नशे के कैप्सूल खाने का आदि है। ऐसे में उसकी पत्नी एक साल पहले अपने तीन बच्चों के साथ मेरठ चली गई। आरोपी ने शनिवार रात को अपनी पत्नी के साथ फोन पर बात की और कहा कि वह उसे लेने के लिए मेरठ आ रहा है।
फोन पर हुई बातचीत के बाद इरफान रात करीब 10 बजे बैग उठाकर मेरठ जाने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए निकला। रास्ते में उसकी एक बार फिर पत्नी से बात हुई। इस दौरान उसकी पत्नी ने देहरादून आने के लिए मना कर दिया। पत्नी के देहरादून न आने से गुस्साए इरफान ने सबसे पहले नगर निगम स्थित तीन बाइक व एक लोडर को आग लगाई। इसके बाद आगे जाकर सेंट थाॅमस स्कूल के पास खड़ी एक बाइक को आग लगाई, फिर दून अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक को जलाया और इसके बाद पटेल रोड़ बुद्धा चौक पर बाइक को आग के हवाले किया।सरफिरा यहीं नहीं रुका वापसी के समय भी उसने ब्राह्मणवाला में एक साेफे की दुकान व बाइकों को आग लगाई। इसके बाद क्लेमेनटाउन में एक दुकान को आग लगाई। पुलिस ने उसे आइएसबीटी बस अड्डे से गिरफ्तार किया।
More Stories
Big Breking: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
UDN में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, यूपी के दो कुख्यातों को लगी गोली
नहीं चली चालाकी, जालसाजी करते दून पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा