देहरादून: मतदान संपन्न होने के बाद भी भाजपा व कांग्रेस पार्टी की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर भाजपा में भीतरीघात पार्टी के लिए चिंता का विषय बन गया है। वहीं मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान में पार्टी में खलबली मचा दी है। ऐसे में दोनों पार्टियों के आला नेता असहज की स्थिति में हैं। 15 फरवरी को हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजय गुप्ता का एक वीडियो बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसने भाजपा के हलकों में खलबली मचा दी। संजय ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर सीधा हमला बोला और उन पर उन्हें चुनाव हराने की साजिश रचने का बेहद गंभीर आरोप जड़ दिया। संजय हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। इस सीट पर संजय गुप्ता, बसपा के पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद और कांग्रेस के अंतरिक्ष सैनी के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। इस मामले में पार्टी जल्द ही संजय गुप्ता का जवाब तलब करेगी। दूसरी ओर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान के ठीक अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उनके अनुसार पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। तीसरा कोई विकल्प ही नहीं है। वेब मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में हरीश रावत ने कहा कि अब उनकी उम्र ऐसी नहीं रह गई है कि वह कुछ और सोचें। हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री हो सकता है या घर बैठ जाए। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान को कई मायनाें से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि हरीश रावत की यह अंतिम पारी हो सकती है, ऐसे में वह मुख्यमंत्री की कुर्सी से नीचे समझौता नहीं कर सकते हैं।
More Stories
Breaking: कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी प्रत्याक्षी किया घोषित
केदारनाथ उप चुनाव: कांग्रेस ने इस प्रत्याक्षी को मैदान में उतारा, BJP में अभी सस्पेंस
केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव: मतदान व मतगणना की तिथि घोषित