December 6, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया

Spread the love

देहरादून: सचिव ऊर्जा आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार की मुश्किलें बढ़नी वाली हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बाबी पंवार को नोटिस भेजकर कर शनिवार को बयान दर्ज कराने के लिए धारा चौकी बुलाया है। नोटिस में साफ तौर पर लिखा है कि यदि नोटिस प्राप्त होने के बावजूद भी वह बयान देने के लिए उपस्थित नहीं हुए तो समझा जाएगा कि बयान दर्ज नहीं कराना चाह रहे हैं, ऐसे में पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

बुधवार शाम को बाबी पंवार अपने दो अन्य साथियों के साथ सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन पहुंचा और सचिव (ऊर्जा) आर. मीनाक्षी सुंदरम से उनके कक्ष संख्या-201 में मुलाकात की। आरोप है कि अंदर आते ही बाबी पंवार और साथियों ने सचिव के साथ दुर्व्यवहार कर गाली-गलौज शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सचिव सुंदरम ने तत्काल अपने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाकर आरोपितों को बाहर करने को कहा। आरोप है कि इस पर बाबी पंवार और उसके दोनों साथियों ने उनके साथ हाथापाई कर दी और भाग निकले। बुधवार रात को सचिव सुंदरम के निर्देश पर एसएसपी अजय सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को आरोपित बाबी पंवार व उसके साथियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को बाबी पंवार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। ऐसे में शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस की धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा ने बाबी पंवार को नोटिस प्रेसित किया है। कहा गया है कि भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के नए प्रविधान के अनुसार किसी भी नोटिस को इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्रेेसित किया जा सकता है। वाट्सएप के माध्यम से भेजे गए नोटिस का तामीली समझा जाए। उपस्थित न होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

About Author