
देहरादून: रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग तरसाली में कुछ पोलिंग पार्टियां रास्ता भटक गई और जंगल में फंस गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें जंगल से सुरक्षित बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। सोमवार शाम को एसडीआरएफ टीम को थाना सोनप्रयाग से सूचना मिली कि तरसाली नामक स्थान पर मतदान पोलिंग पार्टी टीम फंसी हैं। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उक्त पोलिंग पार्टी की टीम शहर फाटक से दो किलोमीटर ग्रामीण पोलिंग बूथ में थी। पोलिंग पार्टी जंगल का रास्ता व अंधेरा होने के कारण वही पर फंस गई थी। एसडीआरएफ की टीम ने पोलिंग पार्टी को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया और वाहन को अगस्तमुनि के लिए रवाना कर दिया।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार