देहरादून: रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग तरसाली में कुछ पोलिंग पार्टियां रास्ता भटक गई और जंगल में फंस गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें जंगल से सुरक्षित बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। सोमवार शाम को एसडीआरएफ टीम को थाना सोनप्रयाग से सूचना मिली कि तरसाली नामक स्थान पर मतदान पोलिंग पार्टी टीम फंसी हैं। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उक्त पोलिंग पार्टी की टीम शहर फाटक से दो किलोमीटर ग्रामीण पोलिंग बूथ में थी। पोलिंग पार्टी जंगल का रास्ता व अंधेरा होने के कारण वही पर फंस गई थी। एसडीआरएफ की टीम ने पोलिंग पार्टी को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया और वाहन को अगस्तमुनि के लिए रवाना कर दिया।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार