June 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

निर्भीक होकर करें मतदान, डीआइजी ने जनता से की अपील

देहरादून: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न कराये जाने के परिपेक्ष्य में लोगो मे सुरक्षा की भावना एवं विश्वास बनाये रखने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने पुलिस अधिकारियों व अद्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में जनता में सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखना तथा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराना है। फ्लैग मार्च के दौरान पटेलनगर क्षेत्र में मेहुवाला/ ब्रह्मपुरी, प्रेमनगर क्षेत्र में प्रेमनगर बाजार, सेलाकुई, सहसपुर, विकासनगर तथा रायपुर क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर जनपद पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया गया तथा लोगों से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
फ्लैग मार्च का रूट: पुलिस लाइन देहरादून से कोतवाली नगर-बिन्दाल (कोतवाली कैन्ट)-बल्लूपुर (थाना बसन्त विहार)-प्रेमनगर-सेलाकुई- सहसपुर-विकासनगर-धर्मावाला-सभावला- पटेलनगर-नेहरू कालोनी-जोगीवाला-रायपुर होते हुए वापस पुलिस लाइन तक रहा। फ्लैग मार्च के दौरान इस बात की विशेष व्यवस्था की गयी कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और न ही आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पडे।

About Author