देहरादून : फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। इस दौरान नाश्ते की टेबल पर दोनों के बीच उत्तराखंड के युवाओं पर्यटन और अन्य विषयों पर विस्तार से हुई वार्ता। इस दौरान अक्षय कुमार ने निकट भविष्य में उत्तराखंड में ही घर बना कर रहने की बात कही। अक्षय कुमार ने कहा कि उत्तराखंड बहुत ही खूबसूरत स्थान है। यहां की नैसर्गिक सुंदरता हर किसी को प्रभावित करता है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी काम करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की। बता दें कि अक्षय कुमार कई दिन से मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचीं हैं। बीते दिनों अक्षय कुमार की बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।
More Stories
जवानों को मानसिक तनाव से दूर रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में पौड़ी में हुई वालीबाल प्रतियोगिता, एएसपी कोटद्वार की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा
National Film Awards: उत्तराखंड की पीड़ा को दर्शाती फिल्म ‘एक था गांव’ को बेस्ट नान फीचर फिल्म अवार्ड, टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लाक के सेमला गांव की सृष्टि लखेड़ा ने बनाई है फिल्म
अक्षय कुमार ने तंबाकू उत्पादों से जुड़े ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए मांगी माफी, कहा- एड फीस का करेंगे दान