देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ऐसे ही नौकरशाहों पर शिकंजा कसने की वकालत नहीं कर रहे। न सिर्फ नौकरशाहों बल्कि उनकी पत्नियों पर भी शिकंजा कसने की जरूरत है। बृहस्पतिवार को राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक आईएएस की पत्नी ने दून मेडिकल कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर की घर पर बुलाकर न सिर्फ बेइज्जती की बल्कि नौकरशाही की हनक दिखाकर उसका कुछ ही घंटों में अल्मोड़ा ट्रांसफर भी करवा दिया। सिस्टम से नाराज डॉक्टर ने शाम पांच बजे अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
घटना 31 मार्च की है। दून मेडिकल काॅलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. निधि उनियाल ओपीडी में मरीजों की जांच कर रही थी। तभी उन्हें फोन आया कि एक आईएएस अधिकारी की पत्नी का घर पर चेकअप करना है। इतना सुन कर डा. निधि आईएएस के घर पहुंची और आईएएस की पत्नी का चेकअप करने लगी। डा. निधि ने बीपी चेक करने के लिए स्टाफ से कार में रखा उपकरण लाने को कहा तो इतने में आईएएस की पत्नी आग बबूला हो गई और डा. को उल्टा सुल्टा बोलने लग गई। डा. निधि ने शर्मिंदगी महसूस की और चुपचाप अस्पताल आकर मरीजों को देखने लगी।
थोड़ी ही देर बाद अस्पताल प्रबंधन डा. निधि पर दबाव बनाता है कि आईएएस की पत्नी से माफी मांग लो। डा. निधि ने जब माफी मांगने से इनकार कर दिया तो कुछ ही देर बाद डा. निधि से कहा जाता है कि आपका ट्रांसफर दून मेडिकल कालेज से सोबन सिंह जीना मेडिकल कालेज अल्मोड़ा किया जाता है। सिस्टम से दुखी डा. निधि ने शाम पांच बजे अपना इस्तीफा दे दिया।
More Stories
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरोपी सलमान गिरफ्तार