देवप्रयाग : आधी रात में श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ आ रही एक बाइक देवप्रयाग के निकट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर बाइक सवारों को गहरी खाई से निकाला, जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाके लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मंगलवार देर रात करीब 12 बजे एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली की देवप्रयाग से 2 किलोमीटर पीछे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पाकर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से टीम, उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त वाहन एक बाइक थी जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे थी। बाइक में 2 युवक सवार थे।
देवप्रयाग से 2 किमी0 पूर्व वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घायल व्यक्ति की पहचान पवन पुत्र उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई, जिसे रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। उसके बाद मृत युवक नाम ललित उम्र 25 वर्ष निवासी झाझरा, सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
More Stories
डंपर बना काल, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 03 कारों को मारी टक्कर, 02 की मौत की सूचना
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
म्यांमार से उत्तराखंड के साइबर ठगों का कनेक्शन, खातों में आई रकम देख पुलिस हैरान