देहरादून: दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए हल्द्वानी से देहरादून पहुंचे युवकों ने पालतू डॉगी को जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने खुद ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर दिया। गरिमा रेस्क्यू बाई गरिया एनिमल स्टेट एंटी पोल्यूशन आर्मी चैरिटेबल ट्रस्ट की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ट्रस्ट की पदाधिकारी गरिमा ने प्रेमनगर थाने में शिकायतदर्ज करवाई कि डॉगी को शराब पिलाने की वीडियो वायरल हो रही थी। जब उन्होंने इसकी सत्यता जाननी चाही और जिस घर में शादी थी, वहां पहुंचे तो पता लगा कि हल्द्वानी से विकास जोशी व सौरभ जोशी शादी में शामिल होने के लिए आए थे। पहले उन्होंने अपनी पार्टी की और इसके बाद पालतू डॉगी को पकड़कर जबरदस्ती शराब पिलानी शुरू कर दी। डॉगी उनसे बचने के लिए भाग रहा था लेकिन वह बार-बार उसे पकड़कर शराब पिला रहे थे। थाना प्रेमनगर के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया किविकास जोशी, सौरभ जोशी व दो अन्य के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!
चट्टान के नीचे से आ रही थी आवाज, 09 घंटे चला SDRF का रेस्क्यू और फिर हुआ चमत्कार