सतपुली : मंगलवार रात गुमखाल-सतपुली मार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में पूर्व प्रधान, उनके बेटे सहित चार की मौत हो गई। कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। शवों को मुख्य मार्ग तक लाने में SDRF को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्राम देवदाली, ब्लॉक जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल निवासी पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, उम्र 62 वर्ष अपने बेटे अतुल बिष्ट, उम्र- 40 वर्ष अन्य दो ग्रामीण दिनेश सिंह, उम्र -63 वर्ष और कमल सिंह, उम्र- 45 वर्ष के साथ गांव की ओर जा रहे थे।
गुमखाल से कुछ ही दूरी पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई और 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस की सूचना पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची और गहरी खाई में जाकर कार में सवार चारों व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी। जब तक चारों को मुख्य मार्ग तक लाया गया, तब तक चारों की मृत्यु हो चुकी थी। भारी बारिश के कारण SDRF को रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह का शव कार के अंदर ही मिला जबकि अन्य तीनों कार से छिटककर अलग-अलग गिरे हुए थे।
More Stories
पौड़ी जिले में सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा, कार खाई में गिरने से 02 की मौत
पौड़ी हादसा अपडेट: चार यात्रियों की मौत, सीएम धामी ने घटना पर दुख जताया
पौड़ी के निकट यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, बचाव कार्य जारी