सतपुली : कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में असफल रहे सतपुली के एक युवक ने मौत को अपने गले लगा दिया। राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश पटवाल ने स्वजन के हवाले से बताया कि सुमित कुमार 23 अगस्त को कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने कोटद्वार आया।
24 अगस्त को उसने भर्ती रैली में शिरकत की। लेकिन, दौड़ की परीक्षा में सफल नहीं हो पाया और भर्ती मैदान से बाहर कर दिया गया। सुमित सेना में भर्ती न होने से बेहद क्षुब्ध था। उसका कहना था कि सेना में शामिल होने के लिए उसके पास यह आखिरी मौका था। बताया कि बुधवार देर शाम सुमित कोटद्वार से वापस घर लौटा और रात को बगैर कुछ खाए अपने कमरे में चला गया।
सुबह काफी देर तक सुमित कमरे से बाहर नहीं आया तो स्वजन उसके कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें सुमित का शव छत में लगे हुक में बंधी रस्सी से लटका नजर आया। शुक्रवार को पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद स्वजन ने दुनाव स्थित पैतृक घाट पर सुमित का अंतिम संस्कार कर दिया।
More Stories
बॉबी पंवार ने सचिव को दी जान से मारने की धमकी, स्टाफ से धक्कामुक्की
घर से गायब पैठाणी की युवती कोटद्वार से बरामद, वीडियो वायरल करने वाला शाहनवाज मिर्जा गिरफ्तार
मुस्लिम युवक ने युवती की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर की वायरल, दुकानें बंद, पौड़ी के पैठाणी का है मामला