देहरादून: देहरादून के रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी व तीन बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले को तंत्र विद्या से भी जोड़ रही है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
आरोपी महेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जोकि रानीपोखरी स्थित नागाघेर में मकान बनाकर रह रहा था। वह पंडिताई का काम करता है। सोमवार सुबह उसमे उसने अपनी बूढ़ी मां बीतन देवी, पत्नी नीतू देवी और बच्चे अर्पणा, अन्नपूर्णा और स्वर्णा उर्फ गुल्लों की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है।
More Stories
तमंचे पर डिस्को पड़ा भारी, SSP ने उतरवाई हरियाणा के युवकों की खुमारी
अनुशासनहीनता पर दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने किया सस्पेंड
दून पुलिस ने तोड़ी वाहन चोर गिरोह की कमर, चोरी के 11 वाहनों के साथ एक गिरफ्तार