कोटद्वार: गढ़वाल क्षेत्र में गुलदार व भालू के बाद हाथी के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे एक पुलिसकर्मी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटद्वार में तैनात पुलिसकर्मी विकासनगर देहरादून निवासी मंजीत सिंह अन्य दिनों की भांति सोमवार सुबह अपने साथियों के साथ कोटद्वार पुलिंडा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए गया था।
सुबह करीब साढ़े छह बजे जब वह वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी से बचने के लिए उन्होंने दौड़ लगानी चाही लेकिन रास्ते में मंजीत सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच वहां पहुंचे हाथी ने मंजीत पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे।
More Stories
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!
चट्टान के नीचे से आ रही थी आवाज, 09 घंटे चला SDRF का रेस्क्यू और फिर हुआ चमत्कार