November 6, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सिद्धबली मंदिर में चेन झपटने वाली बिजनौर की तीन महिलाएं गिरफ्तार, दो साथी फरार, छह महिलाओं की झपटी थी चेन

Spread the love

कोटद्वार: सिद्धबली मंदिर में छह महिलाओं की चेन छीनने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह से जुड़े दो अन्य साथी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि रविवार को सिद्धबली मंदिर से चेन चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह और उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चेन निकालते हुए तीन महिलाओं की पहचान की गई। सोमवार को तीनों महिलाओं को पुलिंडा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने अपनी पहचान कविता, गुड़िया, पूजा तीनों निवासी नूरपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया।

आरोपी महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सिद्धबली मंदिर से अपने अन्य दो साथी पंजू और अजय निवासी नूरपुर बिजनौर यूपी के साथ मिलकर चोरी की। चोरी की तीन चेन और एक मंगलसूत्र पंजू व अजय के पास हैं। आरोपी महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।

About Author