टिहरी: जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए गुरुवार को उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया। जबकि दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। जम्मू में शहीद हुए भिलंगना ब्लाक के पुंडोली गांव निवासी प्रवीन सिंह के गांव में कोहराम मच गया है।सैनिक प्रवीण सिंह गुसांई (30) का छह साल का बेटा है।
वह देहरादून के बंजारावाला का रहने वाला है। शहीद के पिता भी पूर्व फौजी हैं। प्रवीन पिछले महीने ही छुट्टी पर घर आए थे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान प्रवीन सिंह की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम को सेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा। यहां से पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

More Stories
शिक्षा क्षेत्र में शिखा व शशांक ध्यानी ने पाया अहम मुकाम, मिली उपाधि
पुलिस मुख्यालय ने किए 07 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, देखें आदेश
पेपर लीक प्रकरण: अब सॉल्वर टिहरी की असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड, देखें आदेश