चंडीगढ: मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। विश्नोई गैंग और उनके साथी कनाडा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा कि हमने मोहाली में कत्ल किए विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। वहीं अब गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिन के भीतर हम इसका बदला लेंगे।
सिद्धू मूसेवाला का रविवार शाम को करीब साढ़े 5 बजे ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मर्डर कर दिया गया। उस वक्त सिद्धू अपने दो साथियों के साथ थार जीप से जा रहे थे। हमलावरों ने एक गाड़ी से उनका पीछा किया। फिर 2 गाड़ियों ने सामने से आकर थार को घेरा। फिर AK-47 समेत 3 हथियारों से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। पूरी घटना को इस कदर रेकी कर अंजाम दिया गया कि मूसेवाला थार की ड्राइविंग सीट से हिल तक नहीं सके। जिससे मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई।
सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर्स के निशाने पर थे। इसके बावजूद शनिवार को पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा घटा दी। उनके पास 2 ही गनमैन रह गए थे। सुरक्षा को लेकर मूसेवाला भी चिंतित थे। उन्होंने वकील से भी इस बारे में बात की थी। इसके अलावा अपने करीबी सिंगर अमृत मान को भी मिलने बुलाया था। मूसेवाला ने कोई जरूरी बात करने की बात कही थी। माना जा रहा है कि वह सुरक्षा के बारे में ही बात करने वाले थे। इसको लेकर अब पंजाब सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
More Stories
इंस्टाग्राम पर किशोरी को मैसेज भेजने वाला राह सिंह निकला फरीद, शादी का बना रहा था दबाव
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया