देहरादून: कॉन्स्टेबल (नागरिक पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की शारीरिक दक्षता परीक्षा जनपद के तीन केंद्रों पर शुरू हो गई है। विडम्बना यह है कि 25% युवा शारिरिक नापजोख में ही बाहर हो रहे हैं। रिजर्व पुलिस लाइन, आइआरबी द्वितीय झाझरा व एसडीआरएफ जौलीग्रांट में शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन एसएसपी अजय सिंह, आइआरबी द्वितीय की सेनानायक श्वेता चौबे व एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को उत्साहवर्धन करते हुए दक्षता परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा।

रिजर्व पुलिस लाइन में 21 मार्च तक आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 7000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग करेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा को सकुशल रूप संपन्न कराने के लिए प्रतिदिन 500 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया जा रहा है।
वहीं आइआरबी द्वितीय परीक्षा केंद्र में कुल 6625 अभ्यर्थियों की नाप जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई जानी है। प्रत्येक दिवस परीक्षा में 500 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। यह भर्ती प्रक्रिया आइआरबी द्वितीय में 31 मार्च चलेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहले दिन 316 अभ्यर्थी शामिल हुए। नाप जोख में 67 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए जबकि 249 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई गई। 249 अभ्यर्थियों में से शारीरिक दक्षता परीक्षा में 187 अभ्यर्थी उत्तीर्ण व 62 अनुत्तीर्ण रहे। आइआरबी द्वितीय देहरादून परीक्षा केंद्र में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया जिनके पास प्रवेश पत्र था। प्रत्येक इवेंट की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई।

दूसरी ओर एसडीआरएफ में आयोजित शारीरिक नापजोख परीक्षा के लिए आवंटित कुल 500 अभ्यर्थियों में से 370 अभ्यर्थी उपस्थित व 130 अनुपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों में से शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा के दौरान 289 अभ्यर्थी सफल व 73 अभ्यर्थी असफल रहे। जबकि आठ अभ्यर्थी चोटिल होने के कारण भर्ती में इवेंट पूर्ण नहीं कर पाए।

More Stories
म्यांमार से उत्तराखंड के साइबर ठगों का कनेक्शन, खातों में आई रकम देख पुलिस हैरान
दून की मशहूर एलोरा बेकरी में लगी आग, धुएं का गुब्बार देख सहमे लोग
सुरक्षा के प्रति समर्पित: श्रीझंडा मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब तो सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर उतरे कप्तान