देहरादून: एसएसपी कार्यालय में तैनात कॉन्स्टेबल शहनवाज ने मानवता का फर्ज निभाते हुए अपना रोजा तोड़कर कैंसर से ग्रस्त युवती को रक्तदान करने से नया जीवन दिया है। गुरुवार को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में कैंसर से ग्रसित उपचाराधीन एक युवती को उपचार हेतु प्लेटलेट्स की आवश्यकता है।
सूचना पर एसएसपी कार्यालय की पीआरओ शाखा में नियुक्त कॉन्स्टेबल शाहनवाज ने तत्काल मैक्स हॉस्पिटल पहुँचकर अपना रोज़ा तोडते हुए स्वेच्छा से रक्तदान कर उपचाराधीन युवती की सहायता की। युवती के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया। कॉन्स्टेबल शाहनवाज इससे पूर्व भी 78 बार स्वेच्छा से रक्त दान कर चुके हैं।
More Stories
म्यांमार से उत्तराखंड के साइबर ठगों का कनेक्शन, खातों में आई रकम देख पुलिस हैरान
दून की मशहूर एलोरा बेकरी में लगी आग, धुएं का गुब्बार देख सहमे लोग
सुरक्षा के प्रति समर्पित: श्रीझंडा मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब तो सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर उतरे कप्तान