देहरादून: विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पूर्व सीएम हरीश रावत के कभी करीबी रहे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने हरीश पर विधानसभा चुनाव में टिकट के नाम पर बड़ी रकम इकट्ठा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हरीश की वजह से ही कांग्रेस रामनगर, सल्ट और लालकुआं सीट हारी। रणजीत ने यह भी आरोप लगाया कि टिकट दिलाने को लेकर हरीश ने लोगों से रुपये लिए। टिकट नहीं मिलने पर कइयों के रुपये हरीश रावत के मैनेजर वापस कर चुके हैं, जबकि कुछ लोग अभी इनके चक्कर लगा रहे हैं।
इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है। हरीश रावत ने कहा कि टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है। यदि आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा है जो मुख्यमंत्री रहा हो, जो पार्टी का प्रदेश रहा हो, जो पार्टी महासचिव रहा हो और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विधमान हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोम में मुझे पार्टी से निष्कासित करें। आगे उन्होंने यह भी कहा कि होली बुराइयों के समन का एक उचित उत्सव है। होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए।
More Stories
बगावत करने वाले बागियों को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता, 40 निष्कासित
भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल
देहरादून में भाजपा से सौरभ व कांग्रेस ने वीरेन्द्र पर खेला मेयर पद का दांव, गामा रेस से बाहर