July 1, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

यूक्रेन में तनाव, आपका भी कोई फंसा है तो यहां दें सूचना

देहरादून: यूक्रेन में बढ़ते तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने अहम कमद उठाए हैं। गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह आर के सुधांशु ने निर्देश जारी किए हैं कि यदि यूक्रेन में आपका कोई स्वजन व परिचित हैं तो आप उनके संबंध में सूचना 112 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक एवं सामरिक परिस्थितियां अत्यंत संवेदनशील हो गई हैं। उत्तराखण्ड से शिक्षा एवं व्यवसाय के लिए राज्य के कई नागरिक यूक्रेन में निवासरत हैं। जिसे देखते हुए उत्तराखंड शासन ने इनकी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने समस्त जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने जनपदों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों का विवरण ( उनका नाम, उत्तराखंड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाइल नम्बर, ई मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त कर तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

About Author