देहरादून: बालीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बृहस्पतिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के जवानों के साथ बालीबाल पर हाथ आजमाए। अक्षय कुमार इन दिनों साउथ की फिल्म रत्सासन की रीमेक के लिए उत्तराखंड में हैं।वह मसूरी की हसीन वादियों में शूटिंग कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने आइटीबीपी सीमाद्वार स्थित परिसर में बनाए गए विश्वस्तरीय सिंथेटक वालीबाल ग्राउंड का उद्घाटन किया। अक्षय करीब दो बजे आइटीबीपी परिसर पहुंचे, जहां जवानों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना व अर्ध सैनिक बलों के जवान व उनके परिजनों से उनका विशेष लगाव रहा है। उन्होंने जवानों को तंदुरुस्त रहने के कई टिप्स दिए। अक्षय ने भारतीय सेना व अर्ध सैनिक बलों की कर्तव्य परायणता और देश रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इससे पहले अक्षय ने पुलिस लाइन देहरादून में फिल्म की शूटिंग की। इस दौरान भारी संख्या में प्रशंसक अक्षय कुमार की एक झलक पाने को पहुंच गए, लेकिन पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने किसी को भी उनके आसपास फटकने नहीं दिया। डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी ने कुछ देर तक अक्षय कुमार से बातचीत की।
More Stories
जवानों को मानसिक तनाव से दूर रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में पौड़ी में हुई वालीबाल प्रतियोगिता, एएसपी कोटद्वार की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा
National Film Awards: उत्तराखंड की पीड़ा को दर्शाती फिल्म ‘एक था गांव’ को बेस्ट नान फीचर फिल्म अवार्ड, टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लाक के सेमला गांव की सृष्टि लखेड़ा ने बनाई है फिल्म
अक्षय कुमार ने तंबाकू उत्पादों से जुड़े ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए मांगी माफी, कहा- एड फीस का करेंगे दान