July 2, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मुख्यमंत्री के नाम से कल उठेगा पर्दा, शाम चार बजे होगी विधायक दल की बैठक, दौड़ में यह हैं सबसे आगे

देहरादून। राजधानी देहरादून में सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी। जिसके बाद नए मुख्‍यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा। यह बैठक शाम चार बजे होगी। अब तक मुख्यमंत्री की रेस में पुष्कर धामी सबसे आगे चल रहे हैं। अब सोमवार की शाम होने वाली बैठक में यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि नया मुख्‍यमंत्री कौन होगा। वहीं इससे पहले सोमवार की सुबह प्रोटेम स्‍पीकर बंशीधर भगत नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा में होगा।

राज्‍य में 14 फरवरी को चुनाव हुए थे, जिसके परिणाम 10 मार्च को आ गए थे। इन परिणामों में भाजपा ने 47 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्‍त किया, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी राज्‍य का नया मुखिया कौन होगा इस राज से पर्दा नहीं उठ पाया। तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे। जिसके बाद नए सीएम को लेकर ऊहापोह की स्थिति पैदा हुई।धामी के अलावा कई नाम चल रहे हैं आगे

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, मंत्री सतपाल महराज, धन सिंह रावत व ऋतु खंडूरी के नामों पर चर्चा है। जिसका खुलासा सोमवार की शाम विधायक दल की बैठक के बाद हो जाएगा।

About Author