देहरादून: राजधानी देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सेनिटरियो माल के निकट एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पॉश एरिया में महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक के सिर और पैर में गहरी चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शक के आधार पर सामने के सुलभ शौचालय के कर्मचारी को लिया हिरासत में लिया है।
महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला क्षेत्र में ही घूमती रहती थी। रात में किसी समय इस व्यक्ति से झगड़ा हुआ और उसने भारी चीज से मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक शहर सरिता डोबाल ने बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के करीब है। उन्होंने कहा कि महिला के सिर पर चोट है और कान से खून बह रहा था।
More Stories
आनलाइन गेम खेलते हुए युवक-युवती के जुड़े दिल के तार, फिर युवक ने दिया खतरनाक घटना को अंजाम
दून पुलिस ने पकड़ा परीक्षा सॉल्वर गैंग, कई एजेंसी जांच में जुटी
स्कूल में दाखिला न देने व छात्र पर दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाने वाली प्रिंसिपल निलंबित