November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मैक्स चालक के वाहन से नियंत्रण खोने से हुआ था स्योली मल्ली में हादसा, तकनीकी जांच ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

Spread the love

पौड़ी: पैठाणी के स्योली मल्ली-टीला मार्ग पर सोमवार शाम हुई मैक्स दुर्घटना चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने पर हुई है। परिवहन विभाग की तकनीकी जांच टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को सौंप दी है। वहीं डीएम ने कहा कि दुर्घटना के मृतकों व घायलों को मुआवजा देने को लेकर एसडीएम चाकीसैंण को दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

मंगलवार को डीएम विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर परिवहन विभाग पौड़ी की तकनीकी जांच टीम ने दुर्घटनाग्रस्त मैक्स वाहन की जांच की। जांच अधिकारी व संभागीय निरीक्षक आनंदवर्द्धन ने बताया कि आठ फीट चौड़ा स्योली मल्ली-टीला मार्ग पूरा कच्चा मार्ग है। मार्ग के एक ओर पहाड़ी और दूसरी ओर गहरी खाई है। कहा कि मार्ग पर पुश्ता, पैरापिट, साइनेज, रैलिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि मार्ग पर पत्थर हैं और वाहन मार्ग से दुर्घटनाग्रस्त होकर 80 मीटर गहरी खाई में गिरा। 

आरआई आनंदवर्द्धन बताया कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वाहन की जांच में सामने आया है कि चालक के वाहन से नियंत्रण खोना दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकता है। जांच रिपोर्ट तत्काल डीएम को सौंप दी गई है। वहीं डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद तहसील चाकीसैंण प्रशासन को मुआवजा वितरण की कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश दे दिए हैं। 

About Author