देहरादून: अभिसूचना व सुरक्षा मुख्यालय की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्यपाल गुरमीत सिंह की सुरक्षा में तैनात कोर प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भारी फेरबदल कर दिया है। लंबे समय से CTP में तैनात इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों को इंटेलीजेंस की इकाइयों में वापिस भेज दिया है।
दूसरी ओर वार्षिक शारिरिक दक्षता टेस्ट पास न करने वाले पुलिसकार्मिकों को भी इंटेलीजेंस की इकाइयों में वापिस भेजा गया है। वहीं विभिन्न इकाइयों में तैनात इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों को मुख्यमंत्री व राजभवन सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक अभिसूचना व सुरक्षा तृप्ति भट्ट की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।



More Stories
गजब: पौड़ी जिले में प्रधान प्रत्याक्षी को पत्नी-बच्चों ने भी नहीं दिया वोट, 01 वोट पर सिमटे
पहली बार महिला दारोगाओं के हाथ राजधानी की तीन चौकी की कमान, DGP के निर्देश का कप्तान ने लिया तत्काल संज्ञान
उत्तराखंड में खुलेंगे इन शहरों में खुलेंगे 04 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी