देहरादून : क्लेमेनटाउन के टर्नर रोड स्थित एक मकान में इंटरनेट ठीक करने के बहाने एक बदमाश घर के अंदर घुस गया। उसने पिस्तौल दिखाकर महिला से गहने लूट लिए और फायर करते हुए फरार हो गया। बाद में पता चला कि जिस पिस्तौल को दिखाकर बदमाश ने लूट की थी वह भी चोरी की थी। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि लापरवाही पर चौकी प्रभारी आईएसबीटी को भी निलंबित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि शनिवार दोपहर को एक बदमाश बुजुर्ग के घर के अंदर घुस गया। उस समय बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी। बदमाश ने जेब से पिस्तौल निकाली और एक फायर किया। इसके बाद उसने महिला को पिस्तौल दिखाकर गहने लूट लिए और फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को आईएसबीटी में बाल्वो बस के अंदर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दीपेंद्र सिंह के रूप में हुई है वह चंद्रबनी पटेलनगर का रहने वाला है।
More Stories
डंपर बना काल, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 03 कारों को मारी टक्कर, 02 की मौत की सूचना
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
म्यांमार से उत्तराखंड के साइबर ठगों का कनेक्शन, खातों में आई रकम देख पुलिस हैरान