देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी से हर साल मित्र देशों के कैडेट्स भी पास आउट होते हैं। अबकी अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स पासआउट हुए हैं। अभी तक आईएमए से पासआउट अफगानिस्तान के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने देश की सेना में शामिल होते थे, लेकिन पिछले साल तालिबानी शासन होने से अब इनके भविष्य पर भी असमंजस की स्थिति है।
अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अग्रिम आदेशों तक फिलहाल इन कैडेट्स को आईएमए में रोका गया है। भारतीय सैन्य अकादमी से हर साल मित्र देशों के कैडेट्स भी पास आउट होते हैं। अबकी अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स पासआउट हुए हैं। अभी तक आईएमए से पासआउट अफगानिस्तान के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने देश की सेना में शामिल होते थे, लेकिन पिछले साल तालिबानी शासन होने से अब इनके भविष्य पर भी असमंजस की स्थिति है।
आईएमए प्रशासन का कहना है कि इस बारे में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए, इसलिए अग्रिम आदेशों तक फिलहाल अफगानिस्तान के पास आउट कैडेट्स को आईएमए में ही रोका गया है। पीआरओ ले. कर्नल हिमानी पंत ने कहा कि आगे जो भी आदेश आएगा, कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उन्हें आईएमए में ही रोका गया है।
More Stories
वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों होगी जांच, निदेशक यातायात ने कप्तानों को भेजा पत्र
IAS व PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, 18 अधिकारियों के बदले पदभार
विदेशी धरती पर चमका उत्तराखंड का ‘किरण’, हॉकी में कनाडा को दिलाई जीत