December 6, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद 43 कैडेट्स के भविष्य पर असंमजस की स्थिति, फिलहाल आईएमए में रहेंगे अफगानिस्तान के पास आउट

Spread the love

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी से हर साल मित्र देशों के कैडेट्स भी पास आउट होते हैं। अबकी अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स पासआउट हुए हैं। अभी तक आईएमए से पासआउट अफगानिस्तान के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने देश की सेना में शामिल होते थे, लेकिन पिछले साल तालिबानी शासन होने से अब इनके भविष्य पर भी असमंजस की स्थिति है।

अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अग्रिम आदेशों तक फिलहाल इन कैडेट्स को आईएमए में रोका गया है। भारतीय सैन्य अकादमी से हर साल मित्र देशों के कैडेट्स भी पास आउट होते हैं। अबकी अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स पासआउट हुए हैं। अभी तक आईएमए से पासआउट अफगानिस्तान के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने देश की सेना में शामिल होते थे, लेकिन पिछले साल तालिबानी शासन होने से अब इनके भविष्य पर भी असमंजस की स्थिति है।

आईएमए प्रशासन का कहना है कि इस बारे में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए, इसलिए अग्रिम आदेशों तक फिलहाल अफगानिस्तान के पास आउट कैडेट्स को आईएमए में ही रोका गया है। पीआरओ ले. कर्नल हिमानी पंत ने कहा कि आगे जो भी आदेश आएगा, कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उन्हें आईएमए में ही रोका गया है।

About Author