देहरादून: टिहरी गढ़वाल का कठैत परिवार आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बेटा भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर सेना में अफसर बन गया है। जबकि, बीते फरवरी में ही बेटी मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में शामिल हुईं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पिता परमवीर कठैत की खुशियों का ठिकाना नहीं है।
टिहरी के एक सामान्य परिवार में पले-बढ़े बादल कठैत ने आज पूरे जनपद को गौरवान्वित कर दिया। पिता परमवीर कठैत टिहरी में ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।साथ ही अपने क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को बेहतर कार्य कर रहे हैं। बेटा बादल कठैत देहरादून स्थित दून ब्लासम स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंजीनियरिंग करने लगे।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सेना में शामिल होने की तैयारी की और टेक्निकल ग्रेड से उन्हें आइएमए में प्रवेश मिला।गौरतलब है कि बादल की बड़ी बहन मेघा कठैत बीते फरवरी में ही मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में शामिल हुईं। बच्चों की कामयाबी पर माता सुनीता कठैत को बेहद गर्व है।
More Stories
वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों होगी जांच, निदेशक यातायात ने कप्तानों को भेजा पत्र
IAS व PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, 18 अधिकारियों के बदले पदभार
विदेशी धरती पर चमका उत्तराखंड का ‘किरण’, हॉकी में कनाडा को दिलाई जीत