देहरादून: गुनगुनी धूप का मजा लेकर छात्रों को पढ़ाना अब शिक्षकों को महंगा पड़ सकता है। शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई कक्षा में ही करवाने का आदेश जारी किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती की ओर से सभी प्रधानाचार्यों को इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि आजकल विद्यालयों में विद्यार्थियों का पठन पाठन कक्षा कक्ष के बजाए बाहर खुले स्थान पर बैठाकर कराया जा रहा है,जिससे विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई के बजाए आसपास हो रही गतिविधियों में ज्यादा रहता है।उन्होंने कहा कि इससे परिणाम परीक्षाफल पर भी इसका असर पड़ रहा है। अन्य जिलों की तुलना में जिला देहरादून का परीक्षाफल सबसे कम व निम्न स्तर का रहता है जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए विद्यालयों में विद्यार्थियों का पठन पाठन बाहर खुले स्थान में न करते हुए कक्षा कक्ष में करवाया जाए।
More Stories
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!
चट्टान के नीचे से आ रही थी आवाज, 09 घंटे चला SDRF का रेस्क्यू और फिर हुआ चमत्कार