December 3, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हुए फायर, बोले न चैन से सोऊंगा न सोने दूंगा, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

Spread the love

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को साफ-साफ चेता दिया है कि जनता की समस्याओं को नजरंदाज करना उनके लिए महंगा पड़ जाएगा। सोमवार को लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क एवं पुलों के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों की गुणवत्ता में कोई शिकायत आई तो, संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों पर सख्त कारवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने हैं। प्रदेश के विकास को गति देने के लिए वे न तो स्वयं चैन की नींद सोएंगे और न अधिकारियों को सोने देंगे। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और निर्धारित समयावधि में पूरा कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के जो कार्य शेष हैं, उन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में समक्ष प्रस्तुत की जाए।

चारधाम यात्रा मार्गों पर लेंड स्लाइड जोन के लिए सात दिन में एक्शन प्लान बनाकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जाय। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान अधूरी तैयारी के साथ आने पर मुख्यमंत्री ने नारजगी व्यक्त की उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बैठक बीच में ही स्थगित कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि एक सप्ताह बाद पूरी तैयारी के साथ आएं।

About Author