देहरादून: विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही शासन ने कोविड-19 को लेकर लगाई बंदिशे भी हटा दी हैं। बुधवार को मुख्य सचिव ने नई एसओपी जारी की है। एसओपी के तहत जिम, शापिंग माल, सिनेमा हाल, स्पा, सैलून, थिएटर आदि अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं राजनीतिक सभाओं और रैलियों पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध रहेगा। खेल, स्टेडियम व खेल के मैदान प्रशिक्षण के लिए खुलेंगे। होटल, ढाबे व रेस्तरां अपनी क्षमता के साथ संचालन करेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुलेंगे।