देहरादून: नगर निगम चुनाव से ठीक पहले शासन ने बुधवार को आईएएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार के जिलाधिकारी बदल दिए। वहीं शासन में तैनात 21 अन्य आईएएस अधिकारियों व एक पीसीएस अधिकारी के पदभार में बदलाव किया गया है।
बुधवार देर रात शासन ने जिलाधिकारी नैनीताल धीरज गर्ब्याल को जिलाधिकारी हरिद्वार, कुंभ मेलाधिकारी और उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना को नैनीताल तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम विनीत तोमर को जिलाधिकारी अल्मोड़ा का दायित्व दिया गया है।
More Stories
बस हादसे ने खोली पौड़ी अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल, सीएम ने तलब की रिपोर्ट
नए बने CO को मिली तैनाती, पूर्व में तैनात 18 CO का तबादला
बिग ब्रेकिंग…बहुचर्चित UKSSSC पेपर लीक मामले में यह अधिकारी हुए बहाल